Aayudh

Categories

Pakistan: पाकिस्तान की सेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाए बम, 30 से ज्यादा की मौत

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीती रात पाकिस्तानी वायुसेना ने रिहायशी इलाके पर बमबारी कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंडी कोटल तहसील के मात्रे दारा गांव में देर रात करीब 2 बजे JF-17 फाइटर जेट से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए गए। इस हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

पाकिस्तान की सेना का कहना है कि यह कार्रवाई तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन का हिस्सा थी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेना जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रही है।

स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी और पीटीआई पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। अफरीदी ने इसे इंसानियत के खिलाफ अपराध बताया है। वहीं, पीटीआई ने सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें और वीडियो साझा कर कहा कि सरकार अपने ही लोगों पर जुल्म ढा रही है।

बताया जा रहा है कि धमाकों की वजह से कई घर पूरी तरह तबाह हो गए और कई लोग घायल हुए हैं। इस इलाके में पहले भी ड्रोन हमले और बमबारी हो चुकी है।

एक तरफ पाकिस्तान की सरकार आतंकी संगठनों को समर्थन देती है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों पर बम गिरा रही है। इससे लोगों में भारी गुस्सा है।

READ MORE: जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *