Pak Threatens India: पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने पद संभालते ही भारत को कड़ी चेतावनी दी है। रावलपिंडी के GHQ में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान पर भविष्य में कोई हमला हुआ तो जवाब पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि भारत किसी गलतफहमी में न रहे और पाकिस्तान की संप्रभुता को परखने की कोशिश न करे।
READ MORE: 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मध्यप्रदेश लगभग नक्सल-मुक्त
मुनीर ने कहा कि आधुनिक युद्ध अब साइबरस्पेस, स्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, AI और क्वांटम कंप्यूटिंग तक पहुंच चुका है। इसलिए तीनों सेनाओं को एकजुट होकर नई चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने नए डिफेंस फोर्सेज मुख्यालय को ऐतिहासिक कदम बताया, जिसका मकसद थल सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच बेहतर तालमेल बनाना है।
अपने भाषण में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और सेना के प्रदर्शन को भविष्य के संघर्षों के लिए केस स्टडी बताया।
4 दिसंबर को पाकिस्तान सरकार ने आसिम मुनीर को देश का पहला CDF नियुक्त किया था। पद मिलते ही वे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और मिसाइल कमान के सर्वोच्च प्रभारी भी बन गए हैं, जिससे उनकी ताकत और बढ़ गई है।
READ MORE: ट्रंप ने फिर दी टैरिफ की धमकी; कहा – भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी किसानों को घाटा