मध्य प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में देश के तमाम दल उपस्तिथि दर्ज करा रहे है। आप, सपा, बसपा के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हो गई है। इस विधानसभा चुनाव में AIMIM ने अल्पसंख्यक बाहुल्य बुरहानपुर सीट से चुनाव में क़दम रखा है। जिसकी वजह से कांग्रेस को एक और झटका लगा है। आपको बता दें , बुरहानपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है और यहाँ से नफ़ीस मंशा कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने सुरेंद्र सिंह शेरा को मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नफीस मंशा खान ने AIMIM की सदस्यता लेली और ओवैसी ने मौका देख दांव चल दिया।
ओवैसी ने बुरहानपुर से खेला दांव
प्रदेश की बुरहानपुर विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार नफीस मंशा को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हो गया। दरअसल ,बुरहानपुर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। प्रत्याशी के ऐलान के बाद से ही बुरहानपुर से अल्पसंख्यक नेता को टिकट देने की मांग जोरों पर थी, और AIMIM ने मौका देखकर दांव लगा दिया। पार्टी ने नफीस मंशा को अपना मुस्लिम कैंडिडेट बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया।
नफ़ीस ने क्यों छोड़ी कांग्रेस
पूर्व पार्षद नफीस मंशा खान ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया, “मेरा AIMIM ज्वाइन करने का कारण यह है कि ,कांग्रेस ने टिकट न देकर अल्पसंख्यक का अपमान किया, जो कांग्रेस का सदस्य नही है निर्दलीय को टिकट दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि , जातिगत आधार पर अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की मांग की जा रही थी। इस मांग को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस के 23 पार्षद और 2 पूर्व विधायक प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मिलने भोपाल पहुंचे। वहां एक कमरे में 2 घंटे तक बैठे रहे , लेकिन वह मिलने नहीं आए। उसके बाद में पुलिस बुलाकर बाहर कर दिया गया। यह बेइज्जती है, हमने यह घूंट पिया और यह मन बना लिया कि इन्हें सबक सिखाना है। “
कांग्रेस प्रत्याशी का हो रहा विरोध
बता दें कि , बुरहानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह शेरा को उम्मीदवार बनाया है। सुरेंद्र सिंह का विरोध ना सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोग कर रहे हैं बल्कि खुद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता भी विरोध कर रहे है। इससे नाराज़गी इस हद तक पहुंच गई की 23 अल्पसंख्यक कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़े – बीजेपी ने गुना और विदिशा में इन नेताओं के समर्थकों को दिया टिकट