Aayudh

Categories

Orry Drugs Case: ओरी को 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में समन; दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार और बॉलीवुड सितारों से जुड़ा कनेक्शन

Orry Drugs Case

Orry Drugs Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (उर्फ ओरहान अवत्रमणि) को मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में समन भेजा है। उन्हें आज एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला ड्रग तस्करी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप है कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार अलीशाह पारकर का कनेक्शन है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख ने अपने बयान में ओरी का नाम लिया था और कहा था कि ओरी ड्रग्स पार्टियों में शिरकत करता है। शेख ने यह भी दावा किया कि ओरी ड्रग्स का सेवन भी करता है। ओरी ने पुलिस से समय मांगा है और कहा है कि वह 25 नवंबर के बाद जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।

इस केस में बॉलीवुड सितारे श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर का भी नाम आया है। हालांकि, नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि वह कभी ड्रग पार्टियों में शामिल नहीं होतीं और अपना ज्यादातर समय काम में ही बिताती हैं।

ओरी इससे पहले भी एक विवाद में फंस चुके हैं, जब उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पार्टी की थी, लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है।

READ MORE: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों के साथ नई सरकार का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *