Aayudh

Categories

आधी रात से विपक्ष कर रहा G RAM G का विरोध, संसद परिसर में जमकर हुआ हंगामा

G RAM G

Highlight

  • संसद में पास हुआ जी राम जी बिल।
  • विपक्षी दलों ने इसे गरीब और किसान विरोधी बताते हुए संसद परिसर में 12 घंटे धरना दिया।
  • सरकार ने का बिल ग्रामीण रोजगार बढ़ाएगा, साल में 125 दिन रोजगार मिलेगा।

संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिनों में ग्रामीण रोजगार से जुड़े विकसित भारत–जी राम जी विधेयक 2025 को लेकर राजनीति गरमा गई। मनरेगा की जगह लेने वाले इस बिल दोनों सदनों से पारित हो गया है। जिसके बाद से ही विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), डीएमके सहित कई दलों के सांसदों ने गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक करीब 12 घंटे संसद परिसर में धरना दिया।

विपक्ष का आरोप है कि यह बिल गरीब, किसान और मजदूर विरोधी है और इससे मनरेगा को खत्म कर दिया गया है। TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा कि सरकार ने केवल पांच घंटे का नोटिस देकर इतना बड़ा बिल पास कराया और ठीक से बहस का मौका नहीं दिया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि यह महात्मा गांधी का भी अपमान है।

READ MORE: उस्मान हादी की मौत से सुलगा बांग्लादेश; ढाका में हिंसा, मीडिया दफ्तर बने निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे देश के मजदूरों के लिए सबसे दुखद दिन बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जिस तरह पहले कृषि कानून वापस लिए गए थे, उसी तरह यह कानून भी वापस लेना पड़ेगा।

वहीं सरकार ने आरोपों को खारिज किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह विधेयक गरीबों के हित में है और ग्रामीण रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है। केंद्र और राज्य मिलकर इसका खर्च उठाएंगे।

बिल के पारित होने के बाद विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरकर भी विरोध करेगा। अब यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

READ MORE: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, ट्रेन-फ्लाइट्स लेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *