Aayudh

Categories

Online Gaming: ठेकेदार ने ऑनलाइन गेम में गवाए 30 लाख रुपए फिर मौत को लगाया गले

Online Gaming

Online Gaming: भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में ऑनलाइन गेमिंग की लत से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। घर बनाने का ठेका लेने वाले 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह ऑनलाइन गेम में बड़ी रकम हारने के बाद भारी तनाव में था।

सुसाइड नोट से खुला मामला
पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने लिखा कि उसने ऑनलाइन एविएटर गेम में करीब 30 लाख रुपये गंवा दिए थे। यह रकम उसने अलग-अलग लोगों से उधार ली थी। हार के बाद लेनदारों के दबाव से वह मानसिक तनाव में आ गया था।

परिजनों ने बताया कि युवक ठेकेदारी का काम करता था और परिवार उसकी शादी के लिए लड़की तलाश रहा था। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी, इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।

READ MORE: भोपाल में मेट्रो का शुभारंभ आज; 7 साल बाद राजधानी को मिलेगी आधुनिक रफ्तार

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच के लिए भेजी जा रही है। साथ ही युवक का मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि गेम में पैसे लगाने का तरीका क्या था।

साइबर एंगल की भी जांच
भोपाल पुलिस साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन गेम के सिस्टम और किसी संभावित अवैध गतिविधि की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

READ MORE: रतलाम मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों ने गार्ड को पीटा; वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *