हिन्दुधर्म में विवाहित महिलाएं अपने पती की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का निर्जाल व्रत रखती है. इस साल का करवा चौथ व्रत बेहद खास होने वाला है. हिन्दुधर्म के महान ज्योतिषियों का कहना है कि 100 साल बाद ऐसा मुर्हरत बन रहा है. जिन विवाहित महिलाओं ने अपने पती के लिए इस बार व्रत रखा उनके विवाहित जीवन के संकट दुख दर्द सब दूर हो जाएंगे.
हर साल की तरह इस साल भी विवाहित मिलाए करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 2023 में 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह पावन त्योहार मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाए बड़े ही श्रध्दा के साथ अपने पती के लिए करवा चौथ का व्रत करती है.
इस दिन महिलाएं माता गौरी से अपने पतीपरमेश्वर की लम्बी और अपने सुखी विवाहित जीवन की कामना करती है. इस व्रत में महिलाएं चांद की पूजा करती है. इस दिन चंद्रोदय का बहुत महत्व होता है. इस दिन चंद्रमा उगने के बाद महिलाएं पहले चांद को छलनी से देखती है, फिर अपने पती को देखने के बाद चांद को अर्घ्य देकर अपने पती के हाथ से पानी पिकर ही व्रत की समाप्ति करती है. इस बार 1 नवंबर को रात के 8:15 बजे चंद्रोदय होने वाला है. और शाम के 5:36 से लेकर 6:54 तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.
इस समय पर दिखेगा करवा चौथ का चांद
आपको बता दें कि दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर, भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर, जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर, कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर, पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर, देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर, रांची में रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा.
ये भी पढ़े- कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग