Aayudh

आरिफ के उकसाने पर युवती ने खाया कीटनाशक

आरिफ खान ने युवती पर डाला आत्महत्या करने का दवाब , किया कीटनाशक खाने को मजबूर

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत  स्थित ग्राम कुआंखेड़ा में शुक्रवार को एक नाबालिग युवती बेहोशी की हालत में मिली है। जिसके बाद युवती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।युवती ने बताया कि आरिफ खान नामक एक युवक की प्रताड़ना और दवाब के कारण उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया.

क्या है पूरी कहानी

शुक्रवार को कुआंखेड़ा ग्राम में नाबालिग युवती बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए हटा अस्पताल में दाखिल कराया था। जब घटना स्थल पर युवती के पास पड़े बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से जहर की 1 शीशी बरामद हुई है। हटा नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार को दिए गए बयान में  युवती ने बताया कि वह ग्राम हिनौती की रहने वाली है। प्रतिदिन बस से पढ़ाई करने के लिए कुम्हारी आवागमन करती थी। वह जिस बस से आया जाया करती थी उसी बस में ही काम करने वाला आरिफ खान नाम का एक युवक उसे आत्महत्या करने के लिय बीते कुछ दिनों से उकसाकर परेशान कर रहा था।

ये भी पढ़े-खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नु किस डर से छिपा हुआ है?

पिछले कुछ दिनों से यह युवक इस कदर युवती को परेशान कर रहा था कि वह युवती अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही थी। इसके साथ साथ आए दिन यह युवक इस पीड़ित नाबालिग युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवती ने यह कबूल किया है कि युवक द्वारा ही नाबालिग युवती को कीटनाशक मुहैया कराया गया था साथ ही युवक द्वारा ही युवती पर दबाव बनाकर एक चिन्हित स्थान पर जाकर कीटनाशक का सेवन कर लेने की बात कही गई थी। जिसके बाद प्रताड़ित होकर नाबालिग युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है।

आरिफ दे रहा था धमकी

बाद में उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरिफ खान युवती को बीते कुछ समय से ब्लैकमेल कर रहा था। ब्लैकमेलिंग के दौरान युवती को आत्महत्या के लिए आरोपी युवक द्वारा उकसाया जा रहा था साथ ही युवक के द्वारा नाबालिक युवती को लगातार धमकी दी जा रही थी। कि अगर उसके द्वारा आत्महत्या नहीं की जाती है तो उसके माता पिता की हत्या कर दी जाएगी। जिसके कारण से युवती ने अपने आप को असहज महसूस करते हुए यह आत्मघाती कदम उठाया है। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे हटा से दमोह जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार

 नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने बताया है कि आरिफ खान नाम का युवक बहुत दिनो से युवती को परेशान कर रहा था। तथा उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी कारण से उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।

थाना प्रभारी मनीष मिश्रा

हट थाना प्रभारी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती बेहोशी की अवस्था में पड़ी मिली थी। उसके बैग से जहर की 1 शीशी भी बरामद की गई है। जिस युवक पर आरोप लगाए हैं उसका नाम आरिफ खान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *