Aayudh

Nuclear Test: 33 साल बाद अमेरिका फिर करेगा परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने दिया आदेश

Nuclear Test

Nuclear Test: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 33 साल बाद फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रूस और चीन लगातार परमाणु गतिविधिया बढ़ा रहे हैं, इसलिए अब अमेरिका भी पीछे नहीं रहेगा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय को तुरंत टेस्टिंग की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

अमेरिका ने आखिरी बार 1992 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था। उसके बाद इन परीक्षणों पर रोक लगा दी गई थी। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज़्यादा और आधुनिक परमाणु हथियार हैं, लेकिन दूसरे देशों की गतिविधियों को देखते हुए अब टेस्ट जरूरी हो गया है।

इस फैसले के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे नई हथियार दौड़ शुरू हो सकती है और अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरा हो सकता है। IAEA ने भी चेतावनी दी है कि यह कदम वैश्विक स्थिरता के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वहीं, ट्रंप के समर्थक इसे अमेरिका की ताकत दिखाने वाला फैसला बता रहे हैं।

READ MORE: सुप्रीम कोर्ट नाराज: आवारा कुत्तों पर कार्रवाई में लापरवाही, राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को पेश होने का आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *