Aayudh

अब उत्तराखंड के मदरसों में चलेगा शिक्षा का ये आधुनिक मॉडल

उत्तराखंड के मदरसों

अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के बाद अब उत्तराखंड में भी श्रीराम और उनके चरित्र का चर्चा तेज़ हो गई है। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश की मरसा शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अब 117 मदरसों में एनसीआरटी के साथ श्रीराम कथा और पूर्वजों की कहानियाँ पढ़ाई जाएंगी।

उत्तराखंड के मदरसों में होंगे बदलाव

उत्तराखंड इन दिनों सकारात्मक बदलाव के चलते चर्चाओं में बना रहता है। आपको बतादें कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून ने ऐसे बयान दिए हैं जिससे प्रदेश में बड़े बदलाव देखे जाएंगे। दरअसल मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि अब मदरसा शिक्षा बोर्ड सबका साथ सबका विकास सबका विश्र्वास और सबका प्रयास को मॉडल पर काम कर रहे हैं।

मदरसों में पढ़ाई जाएगी श्रीराम कथा

अब मदरसों में छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए एनसीआरटी का पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। साथ ही आपको बतादें वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि अब बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी मदरसों में श्रीराम कथा पढ़ाई जाएगी।बतादें कि अभी प्रदेश में कुल 415 मदरसे हैं जिनमें से 117 मदरसे वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित किए जाते हैं। फिलहाल 4 मदरसों को आधुनिक मदरसे बनाने की प्रक्रिया करदी गई है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद की पूर्वी दीवार में छुपा है बड़ा राज़,खुल गई पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *