Aayudh

नए साल (NEW YEAR) पर अब लोग नहीं कर सकेंगे आवारा गर्दी

युवाओं में नए साल (NEW YEAR) को लेकर बड़ा क्रेज होता है। नए साल पर सभी लोग और खास कर के युवा वर्ग के लोग पार्टियाँ मनाते हैं। इस दिन लोग खाने पीने से लेकर नाच गाने तक हर चीज़ दिल खोलकर करते हैं।

ऐसे में साल के पहले दिन ही अखबारों में एक्सीडेंट, लड़ाई झगड़े, छेड़छाड़ जैसी कई खबरों के बीच नए साल की खुशी खो जाती है पर इस साल ऐसा नहीं होगा। क्योंकि इस साल कोई अपनी मन मर्जी नहीं चला पाएगा।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस के दिन लोग कैसे मांगते है सांता से उपहार

नए साल (NEW YEAR) के लिए जारी हुआ निर्देश

दरअसल न्यूईयर को लेकर प्रशासन ने पहले ही कुछ निर्देश जारी कर दिए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि रात को 12 बजे तक शहर को सभी पब और बार बंद कर दिए जाएंगे। नए साल पर 12 बजे के बाद कोई पब या बार खुले नहीं रह सकेंगे। 12:15  तक पार्किंग स्थल को भी खाली कर देना होगा।पुलिस प्रशासन को भी सख्ती रखने की जिम्मेदारी दी है ।

यदि कोई भी शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया या नियमों का उलंघन करता पकड़ा गया तो उसपर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।साथ ही पब और बार में रात 11:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिल सकेगी। यदि वहाँ किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा होता है तो पब और बार के मालिकों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- गीता जयंती के महत्व के साथ जानिए क्या है श्रीमद्भगवतगीता का सार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *