Aayudh

अब पार्टी के समर्थक वोट मांगने के लिए ले रहे है बंदूक का सहारा

मध्य प्रदेश में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीँ 15 नवंबर से प्रदेश में प्रचार-प्रसार थम जाएगा। सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी और समर्थक इस अंतिम समय में अनोखे तरीके से अपना प्रचार कर रहे है। वहीं इस बीच उमरिया जिले के ग्राम महुरा से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कार्यकर्ता हाथ में कट्टा लेकर राजनीतिक दल का प्रचार करते नजर आ रहे है।

उमरिया जिले की इस वीडियो में कुछ लोगों के हाथ में कांग्रेस पार्टी का झंडा है, और वे सड़क पर प्रचार अभियान कर रहे है। वहीं इस दौरान एक युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि आयुध नहीं करता है।

वहीं , वीडियो के सामने आने के बाद नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में घटना की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है , ऐसे में कोई भी व्यक्ति खुलेआम हथियार लेकर सड़क पर नहीं चल सकता है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े -अनोखे मध्य प्रदेश में वर्षों से चलती आ रही है ये अनोखी परंपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *