Aayudh

Categories

लालू यादव का फोन इग्नोर कर रहे नीतीश कुमार

लालू यादव , नीतीश कुमार

इन दिनों बिहार में चल रही राजनीति ने सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रखा है। बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच भी दूरियाँ बढ़ती नज़र आ रही हैं। बीते कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि नीतीश और लालू में बातचीत बंद है। जिसके बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आ गई है जिससे दोनों नेताओं के बीच बढ़ती दूरियाँ साफ समझ आ रही हैं।

एनडीए ( NDA ) ज्वाईन कर सकते हैं नीतीश कुमार

इन दिनों बिहार की सियासत गर्माई हुई है। प्रदेश में RJD और  JDU में आई दरार साफ नज़र आ रही है। वहीं नीतीश कुमार जल्द ही एनडीए (NDA) ज्वाईन कर सकते ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है।जिसके बाद आज शाम 5:00 बजे नीतीश ने जेडीयू (JDU) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सांसद, एमएलसी और विधायक सभी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आज साफ हो जाएगा कि बिहार मुख्यमंत्री के मन में क्या चल रहा है।

लालू यादव का फोन नहीं उठा रहे नीतीश कुमार

कुछ दिनों से चर्चा चल रहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार में बात बंद है। लेकिन अब सूत्रों द्वारा माना जा रहा है कि लालू यादव नीतीश के मन की बात जानना चाहते हैं पर बिहार सीएम लालू का फोन इग्नोर कर रहे हैं। पता चला है कि लालू यादव ने सीएम को पाँच बार फोन किया पर कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद लैंडलाईन पर सम्पर्क करने की भी कोशिश की पर बात नहीं हो सकी। कुल मिलाकर ये माना जा रहा है कि नीतीश लालू से बात करना ही नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें- मोहन यादव: जनता से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *