Aayudh

Categories

Nitish Kumar: नीतीश कुमार बने NDA विधायक दल के नेता, राज्यपाल को इस्तीफा देकर 20 नवंबर को गांधी मैदान में 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे

Nitish Kumar

Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एनडीए ने सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बुधवार को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया। जेडीयू विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। अब नीतीश कुमार राजभवन में जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

गुरुवार (20 नवंबर) को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और 150 मेहमान शामिल होंगे। शपथ ग्रहण के लिए दो मंच तैयार किए गए हैं।

इससे पहले, बीजेपी और जेडीयू दोनों की विधायक दल की बैठकें हुईं। बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना। यह समारोह बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है।

READ MORE: Balaghat Naxal Encounter: हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद, जनवरी में होने वाली थी शादी, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *