Aayudh

Categories

NH-45 पर बना ब्रिज का हिस्सा धंसा! भ्रष्टाचार घटिया निर्माण के आरोप

NH-45 jabalpur news

Highlights

  • जबलपुर के शहपुरा-भिटौनी में NH-45 पर ब्रिज का हिस्सा धंसा, ट्रैफिक बाधित
  • लगातार ट्रैफिक और बारिश के कारण ब्रिज की सपोर्टिग दीवार कमजोर हुई
  • MPRDC मॉनिटरिंग कर रहा है, प्रशासन ने जल्द मरम्मत और सुरक्षा कदम उठाने का आश्वासन दिया

जबलपुर के शहपुरा-भिटौनी इलाके में भोपाल–जबलपुर नेशनल हाईवे NH-45 पर बने ब्रिज का एक हिस्सा अचानक धंस गया। गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा वाहन ब्रिज पर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

वन-वे ट्रैफिक चल रहा था

ब्रिज की एक लेन पर पिछले करीब 6 महीनों से निर्माण और सुधार का काम चल रहा था। इसी कारण हाईवे पर ट्रैफिक वन-वे व्यवस्था से ही गुजर रहा था। बड़ी गाड़ियों और ट्रकों के लगातार आवागमन के कारण ब्रिज पर दबाव बढ़ गया।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, ब्रिज की सपोर्टिंग दीवार का बड़ा हिस्सा जर्जर हो चुका था। बारिश के दौरान पानी भरने से सीपेज की समस्या शुरू हुई, जिससे संरचना कमजोर हो गई।

READ MORE: भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा

घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार के आरोप

स्थानीय लोगों ने ब्रिज निर्माण में घटिया क्वालिटी के मटेरियल के इस्तेमाल और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी ब्रिज पर मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन समस्या को पूरी तरह ठीक नहीं किया गया।

प्रशासन की कार्रवाई

MPRDC द्वारा ब्रिज की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने जल्द मरम्मत और आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित है और यातायात में भारी बाधा बनी हुई है।

READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *