Aayudh

Nepal Protest: नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ने लिया हिंसक मोड़,  20 की मौत-500 घायल; भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी

Nepal Protest

Nepal Protest: नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है। सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडो समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।

भारतीय लौटे सीमा पार


नेपाल की स्थिति को देखते हुए कई भारतीय नागरिक और पर्यटक पानीटंकी बॉर्डर से भारत लौट आए। लौटे लोगों ने कहा कि अब उन्हें सुरक्षित महसूस हो रहा है। असम से आए कोहिला ने बताया कि नेपाल में हालात पूरी तरह बेकाबू हैं और हड़ताल लंबे समय तक चल सकती है।

पीएम ओली ने दिया इस्तीफा


प्रदर्शन के दबाव में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारी सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

हिंसा और भारी नुकसान


काठमांडो में कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और कई नेताओं के घरों में आगजनी की। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा घायल हैं। त्रिभुवन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

भारत ने बढ़ाई सुरक्षा


भारत ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

सेना की सख्ती


नेपाल आर्मी ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे हिंसा और आगजनी से दूर रहें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।

READ MORE: पीएम ओली ने दिया इस्तीफा, राजधानी में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी से हालात बेकाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *