Nepal Cabinet: प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल की राजनीति में बड़ा फेरबदल जारी है। आज प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगी, मीडिया रिपोर्टस की माने तो रामेश्वर खनाल, ओमप्रकाश अर्याल और कुलमान घीसिंग को आज शपथ दिलाई जाएगी।
रामेश्वर खनाल वित्त मंत्री, अर्याल गृह मंत्री और कुलमान घीसिंग ऊर्जा मंत्री होंगे। अर्याल को कानून मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। घीसिंग को भी ऊर्जा के अलावा भौतिक पूर्वाधार, यातायात व शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन तीनों मंत्रियों का शपथग्रहण आज दोपहर राष्ट्रपति कार्यालय में होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति पौडेल ने बीते शुक्रवार को पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया, जिसके बाद उन्होंने रविवार से अपना पदभार संभाला।
पद ग्रहण करने के बाद सुशीला कार्की ने पहले संबोधन में ये साफ कर दिया कि उनकी टीम को सत्ता का लालच नहीं है। प्रधानमंत्री कर्की बोली, ‘मैं और मेरी टीम यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए है। हम छह महीने से ज्यादा नहीं रुकेंगे। हम नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देंगे। आपके सहयोग के बिना हमें सफलता नहीं मिलेगी।’
कार्की ने नेपाल की जनता को आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के शवों को उनके जिलों तक पहुंचाने में पूरी तरह से मदद करेगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रदर्शन में हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं की जांच की जाएगी।