Aayudh

Categories

पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती

नाबालिग से छेड़छाड़

इंदौर में पड़ौसी आरोपी ने काम के बहाने बुलाने के बाद नाबालिग से जबरदस्ती की वारदात को अंजाम दिया । पड़ौसी ने पहले उसे अपने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर छेड़छाड़ करने लगा । जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी । और जबरदस्ती उसके कपड़े उतारने लगा ।

नाबालिग से जबरदस्ती की माँ ने बताई पुलिस को घटना

पीड़िता की मां ने बताया कि वह शनिवार को शाम में सुंदरकाण्ड के आयोजन में घर से बाहर गई थी । इस दौरान जब वह रात करीब 10 बजे घर लौटी तो उसने बेटी को पड़ौसी जयसिंह के घर जाते देखा । बेटी को आवाज लगाई इतने में जयसिंह ने घर का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया । मैं घबरा गई और बेटे को फोन कर बुलाया और दरबाजा खटखटाने लगे । जब दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तब जाकर जयसिंह ने दरवाजा खोला । जैसे ही बेटी बाहर निकली बहुत बुरी तरह से घबराई हुई थी । पूछने पर उसने बताया कि जयसिंह ने किसी काम के बहाने घर बुलाया था, यहां वह जबरदस्ती कर कपड़ा उतारने लगा । मैने रोका तो जान से मारने की धमकी दी । मां के आने के बाद जयसिंह घबरा गया और दरवाजा खोल दिया ।

पुलिस ने पाक्सो एक्ट में किया आरोपी को गिरफ्तार

एरोड्रम थाना पुलिस को मां ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी जयसिंह मूलरूप से देवास का रहने वाला है और हमारे घर के सामने ही रहता है। मां कि शिकायत के बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपी जयसिंह को पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया है । एरोड्रम पुलिस के मुताबिक जयसिंह उर्फ गोविंद लोधी पर छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।

यह भी पढे़-सिरफिरे बेटे ने की माँ की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *