मध्यप्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव के लिए 18 दिन बचे है. लेकिन चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी के नेता पुर्व सीएम कमलनाथ के बेटे, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने शपथ ग्रहण के लिए सबको 7 दिसम्बर गुरूवार के दिन भोपाल बुलाया है. इस भविष्यवाणी के बाद अगर आप सांसद नकुलनाथ को बाबा नकुलनाथ बुलाए तो यें कोई सोचने वाली बात नही है.
ये पहली बार नही है, जब नकुलबाबा ने भविष्यवाणी की है. इसके पहले जब कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्त नही आई थी, उसके पहले ही नकुलनाथ ने बता दिया था कि किस-किस प्रत्याशी के नाम लिस्ट में आने वाले है. आपको पुरी बात बता दें कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ अपने क्षेत्र में घुम-घुम कर जनता को बता रहे है, कि इस बार चुनाव कांग्रेस जीत रही और मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री उनके पिता कमलनाथ बनेंगे और सभी जनता को शपथ ग्रहण समारोह के दिन भोपाल आना है.
सांसद नकुलनाथ जनता को बताने लगे कि पिछले 18-19 साल से आप सभी को भाजप का अन्याय सेहना पड़ रहा था, लेकिन अब कुछ ही दिन बचे है. 3 दिसंबर के बाद आप सभी को न्याय मिलेगा. इसके बाद जनता से प्रर्थना किए कि केवल 18-19 दिन तक कांग्रेस पार्टी को आप सब का साथ चाहिए. फिर 7 दिसंबर से कांग्रेस आप सबका साथ देगी. आखिरी मे बोलें कि 7 दिसंबर को आप सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जरूर आईएगा.
नकुलनाथ बाबा की भविष्यवाणी हुई सच
आप नकुलनाथ की ये पहली भविष्यवाणी नही सुन रहे है. इसके पहले छिंदवाड़ा की विधानसभा सीटों पर किन उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा नकुलनाथ ने सिल्ट आने के पहले ही बता दिया, दूसरी लिस्ट में किन- किन प्रत्याशियों के नाम है ये तक बता दिया था. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किन नेताओं के नाम है, एक बड़ी जनसभा के बीच जाकर ऐलान कर दिया था. पिछली बार की भविष्यवाणी तो सच हुई थी. अब देखना ये है कि क्या इस बार की भी भविषमयवाणी सच होगी.
ये भी पढ़े- राम मंदिर की सियासत में क्यों उठ रही बाबरी मस्जिद गूंज