Aayudh

Myanmar Earthquake : मौत का आंकड़ा दस हजार के पार…भारत ने बढ़ाया हाथ

Myanmar

Myanmar Earthquake Destruction : दो दिनों में भूकंप के झटकों ने म्यांमार और उसके आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है। शनिवार (29 मार्च, 2025) को दोपहर 3:30 बजे एक और भूकंप आया। Myanmar में आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गयी। पिछले दो दिनों में 5 से अधिक तीव्रता वाले तीन भूकंप आ चुके हैं।

मौत का आंकड़ा

शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को भी म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप ने म्यांमार और बैंगकॉक में खूब कहर बरसाया। बड़ी-बड़ी इमारतें कुछ ही सेकंड में धुएं के गुब्बार में बदल गईं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार मौत का आंकड़ा 10 हज़ार के पार बताया जा रहा है। इस भूकंप के झटके म्यांमार समेत बांग्लादेश, थाईलैंड, चीन और भारत में भी महसूस किए गए।

म्यांमार की सैन्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार अबतक 1,002 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है।

स्कूल की इमारत ढही

म्यांमार के मांडला में एक प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग ढह गई। विजडम विला प्राइवेट हाई स्कूल की बिल्डिंग कुछ ही पल में मलबे में तब्दील हो गयी। रेस्क्यू टीम ने मलबे को हटाने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बचावकर्मियों ने मलबे पर चढ़कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाम पुकारे, ताकि यदि कोई जिन्दा हो तो उसे बचाया जा सके।

UN ने Myanmar को दी आर्थिक सहायता

संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार को 43 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यूनाइटेड नेशंस ने रिलीफ प्रोग्राम शुरू करने के लिए म्यांमार को यह आर्थिक सहायता प्रदान की है। रूस ने बचाकर्मियों की टीम को दो विमानों के साथ म्यांमार भेजा है ताकि हालात को सुधारा जा सके। सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और मलेशिया
भी अपनी बचाव टीम को भेजने की तैयारी में हैं।

भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’

भारत ने म्यांमार को सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने 15 टन राहत सामग्री और NDRF की 80 बचावकर्मियों की एक टीम को म्यांमार की सहायता के लिए रवाना किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता सरकार के प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फ़ोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा, भारत अपने पड़ोसी होने का फर्ज़ निभाएगा, भारत इस आपदा में म्यांमार के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

ALSO READ : Kunal Kamra पर दर्ज़ हुए तीन FIR, माफ़ी मांगने से किया इंकार

WATCH : https://youtu.be/pFor5MQAsM8?si=O_SL1GZr5pOQE94k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *