बागेश्वर धाम से अनसुने रहस्मयी तथ्य आपको पता है क्या ?
इन दिनों देश में बागेश्वर धाम चर्चा का विषय बना हुआ है . बागेश्वर धाम से जुड़ी ऐसी कई आश्चर्यजनक बातें है जिनको समझना किसी साधारण मनुष्य के बस से बहार है . बागेश्वर धाम में पवन पुत्र हनुमान जी महाराज का मंदिर जिन्हें सभी बागेश्वर बालाजी के नाम से जानते हैं. यहाँ हर प्रकार से परेशान भक्त आते हैं जिनकी अर्जी लगायी जाती है और उनके कष्टों का निवारण किया जाता है . आज हम आपको बागेश्वर धाम से जुड़ी तमाम जानकारी इस लेख के माध्यम से देंगे . क्या है बागेश्वर धाम बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गंज नाम के कस्बे से 35 किलो दूरी पर स्थित है . बागेश्वर धाम में बालाजी का मंदिर है जिन्हें बागेश्वर बालाजी कहा जाता है. यह मंदिर एक चमत्कारिक स्थान है . इसकी स्थापना 1986 में हुई थी . 1987 में यहाँ संत सेतु लालजी महाराज का आगमन हुआ . साल 2012 से यहां भक्तों के कष्टों का निवारण करने के लिये दरबार लगाना शुरू हुआ . वर्तमान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हैं .धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार में सभी भक्तों की परेशानियों का निवारण करते हैं . कौन है पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं यह देश और विदेश में अलग अलग जगह जाकर कथाएँ करते हैं. फिलहाल देश में शास्त्री जी के अधिक संख्या में भक्त है . शास्त्री अक्सर धर्म और हिन्दू राष्ट्र की बातें करते है जिसके कारण ये अक्सर चर्चा में रहते हैं. इनके अलग अलग शहरों में दरबार लगते है जहाँ समस्याओं से परेशान लोग अर्जी लगाते और बालाजी के चरणों का ध्यान करते हैं .शास्त्री भक्तों के मन की बात,उनके बिना बताये ही पर्चे पर लिख देते हैं, जो एक दम सही होती है . साथ ही जिस किसी व्यक्ति को प्रेत बाधा होती है वो दरबार में आते ही झूमने लगते है ,चीखने चिल्लाने लगते है . इन सभी परेशानियों का निवारण बागेश्वर बालाजी की कृपा से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा होता है .बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने साथ हमेशा एक मुद्दल लिए होते है जिनसे उन्हें बागेश्वर बालाजी की आज्ञा प्राप्त होती है . कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप रोड ,ट्रेन और हवाई मार्ग से जा सकते हैं .भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी 365 किलो है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते है तो आपको पहले खजुराहो रेलवे स्टेशन या छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा .स्टेशन से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी .अगर आप रोड के माध्यम से जाना चाहेंगे तो भी आपको पहले खजुराहो आना पड़ेगा और फिर पन्ना रोड पर मौजूद एक छोटे से कस्बे गोंज पहुंचना होगा .कस्बे से 35 किलो दूर है बागेश्वर धाम .जहाँ आप आसानी से किसी भी साधन से पहुंच सकते हैं.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed