मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हूबहू द केरल स्टोरी जैसा ही मामला सामने आया है.अनुसूचित जाति से आने वाली पीड़िता की रूममेट अनम पहले उसका ब्रेनवॉश करती है फिर उसपर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाती है.इतना ही नहीं अनम का साथी भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करता था.जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पूरा मामला
बालाघाट की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की लड़की भोपाल पढ़ने के लिए आती है.कॉलेज के प्रथम वर्ष में आई पीड़िता अपने रहने के लिए रूम ढूँढ रही थी इसी बीच उसकी दोस्ती साथ में पढ़ने वाली अनम से होती है.
अनम पीड़िता से कहती है कि रूम ढूँढने में वह उसकी मदद करेगी.जब रूम मिल गया तो अनम ने कहा कि वो भी उसी रूम में रहना चाहती है.पीड़िता को अनम का स्वभाव ठीक लगा तो उसने भी हां कह दिया.
अनम ने किया था पीड़िता का ब्रेनवॉश
धीरे-धीरे अनम पीड़िता का ब्रेनवॉश करने लगी.उसने हिंदू धर्म और देवी देवताओं पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.और पीड़िता को नमाज़ पढ़ना भी सिखा दिया.अनम के बहकावे में आकर पीड़िता ने भी हिजाब पहनना शुरू कर दिया.
कुछ दिन बाद से रूम पर एक हामिद नामक लड़के की आवाजाही होने लगी.अनम के साथ हामिद रूम पर आने लगा.अनम उसे अपना भाई बताती थी.जब पीड़िता सो जाती थी तब हामिद आ जाता था.
पीड़िता पर डाला धर्मपरिवर्तन का दबाव
पीड़िता को कई बार एहसास हुआ जैसे की कोई उसे छू रहा हो.जिस पर पीड़िता ने हामिद को भी डाटा पर वह उल्टा पीड़िता पर हावी हो गया.उसने पीड़िता का गला दबाया और उसके साथ मारपीट की.
आरोपी ने पीड़िता को गंदी गंदी गालियाँ भी दी.और फिर उसपर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया.जब पीड़िता धर्म बदलने को राजी नहीं हुई तो दोनों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया.किसी प्रकार पीड़िता वहां से भागने में कामयाब हो गई और इन सबसे बचने के लिए दोबारा अपने घर चली गई.
पीड़िता ने ये आरोप लगाए
करीब एक महीने बाद पीड़िता दोबारा भोपाल आई और महिला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया.पीड़िता ने अपने आवेदन पत्र में बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने,छेड़खानी करने,जातिसूचक गालियां देने का उल्लेख किया है.पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- आरपीआई ने सीमा हैदर को दिया चुनाव लड़ने का ऑफर
https://aayudh.org/rpi-offers-to-contest-elections-to-seema-haider/