Aayudh

Categories

मुस्लिम राम भक्त रूबीना को मिल रही जान से मारने की धमकी

राम , रूबीना

देश भर में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ना केवल हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है बल्कि कई मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी ही एक मुस्लिम महिला रूबीना आसिफ खान ने जब श्रीराम की भक्ति करना शुरू किया तो उन्हें एक धमकी भरा खत मिला।इस खत में रूबीना को जान से मारने की धमकी दी गई है।

72 घंटे के अंदर मारने की दी धमकी

बतादें कि रूबीना अलीगढ़ में रहने वाली एक भाजपा नेता है जो अक्सर अपने हिंदू धर्म के प्रति प्रेम के दरशाती रहती हैं। वह कभी माँ दुर्गा की मूर्ति अपने घर में स्थापित कराती हैं तो कभी भगवान गणेश की अराधना करती दिखाई देती हां। और इस बार भी श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के करीब आते उन्होंने 1 जनवरी को अपने घर में श्रीराम दरबार की स्थापना करवाई है। जिसकी पूजा 22 जनवरी तक चलने वाली है। लेकिन इसी बीच उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें रूबीना को 72 घंटों के अंदर मारने की धमकी दी गई है। 

रूबीना पर पहले भी हो चुके कई हमले

रूबीना का कहना है कि जब वह सुबह उठ कर अखबार लेने दरवाजे पर पहुँची तो उन्हें यह पत्र मिला जिसे डालने वाला युवक भी कैमरे में कैद हुआ है।जिसके बाद रूबीना ने पूरी जानकारी पुलिस को दी । रूबीना का कहना है कि धमकी भरे लैटर में लिखा था कि रूबीना आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना 72 घंटे में तुझे और तेरे पूरे परिवार को मार देंगे। रबीना ने आगे बताया कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियाँ मिल चुकी हैं। उनके परिवार पर हमले हुए हैं और उनके बच्चे को भी गोली लगी साथ ही वह भी मरते मरते बची हैं। रूबीना का कहना है कि लैटर कट्टरपंथियों द्वारा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ली श्री राम पर राजनीति करने वालों की क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *