गौहरगंज रेप केस: रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर में भोपाल के माता मंदिर चौराहे पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए। यहां सलमान का पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटकाया गया और जलाया गया।
READ MORE: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, कोरियोग्राफर नंदिका ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
प्रदर्शन का नेतृत्व साजिद फ्रेंड्स क्लब और मुस्लिम समाज से जुड़े मुजाहिद सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज इस घटना से शर्मिंदा है और आरोपी जैसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी मुस्लिम वकील सलमान का केस नहीं लड़ेगा और न ही कोई संगठन या धर्मगुरु उसकी मदद करेगा।
मुजाहिद सिद्दीकी ने मांग की कि सलमान को भारतीय कानून के तहत फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि यह अपराध किसी धर्म का नहीं, बल्कि इंसानियत के खिलाफ है और ऐसी हरकतें किसी भी धर्म में स्वीकार्य नहीं हैं।
21 नवंबर को आरोपी सलमान ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। बच्ची अभी भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। घटना के बाद से इलाके में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले रिजवान को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने 11 हजार रुपए इनाम देकर सम्मानित किया था।
मुस्लिम समाज ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए, ताकि ऐसे अपराधियों में कड़ी कार्रवाई का डर पैदा हो सके।
READ MORE: इमरान खान की बहन ने शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ को दी धमकी