Aayudh

Kunal Kamra Controversy : कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, Eknath Shinde ने दिया जवाब

KUNLA KAMRA

Kunal Kamra Controversy : देश के चर्चित कॉमेडियन कुणाल कामरा अब खुद चर्चा का विषय बन चुके हैं। एकनाथ शिंदे को लेकर गाये गए गीत ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इन दिनों कुणाल कामरा के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर एक गीत के जरिए तंज कसा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना समर्थकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज़ की गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार (25 मार्च 2025) को उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया। हालंकि मुंबई में न होने की वजह से वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।

KUNAL KAMRA

पुलिस का कहना है कि उन्हें नोटिस भी भेजा गया था और वाहट्सएप्प के जरिये भी सूचित किया गया था।

“मैं माफ़ी नहीं माँगूंगा” – Kunal Kamra

Kunal Kamra ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इसके खत्म होने का इंतेजार नहीं करूँगा। हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा का अधिकार केवल अमीरों की चापलूसी करने तक सीमित नहीं है। यदि आप एक ताकतवर व्यक्ति पर मजाक नहीं झेल सकते तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अधिकार समाप्त हो गया है।

KUNLA KAMRA

कुणाल कामरा ने साफ़ कह दिया है कि वह माफ़ी नहीं मांगेंगे। उनका कहना है कि मैंने केवल वही कहा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा था। मैं किसी भीड़ से डरने वाला नहीं हूँ। हैबिटैट या कोई भी स्थान मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है।

कानून पर उठाये सवाल

कुणाल कामरा ने पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, यदि मेरे ऊपर कोई कानूनी कार्रवाही होती है तो मैं पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूँ। लेकिन क्या यह कानून उनलोगों पर भी लागू होगी जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आकर तोड़फोड़ की ?

KUNLA KAMRA

एकनाथ शिंदे ने कहा, सुपारी लेकर किया

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर एक गीत पढ़ा। इस गीत में उन्होंने एकनाथ शिंदे को गद्दार और कई आपत्तिजनक शब्दों से सम्बोधित किया। इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम भी व्यंग्य समझते हैं।

किसी पर कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि यदि शिष्टाचार बनाकर नहीं रखेंगे तो एक्शन का रिएक्शन भी होता है। उन्होंने इसके पीछे किसी साजिश के भी होने की आशंका जताई है।

ALSO READ : Delhi Budget 2025 : यमुना की सफाई के लिए 9000 करोड़, CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली को दी सौगात

WATCH : https://youtu.be/0agzN9_bVP0?si=3TqaiJfBxp_OtzDZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *