Mumbai Hostage Case: मुंबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाए रखने वाले 50 वर्षीय रोहित आर्या को एंटी-टेररिस्ट सेल के अधिकारी अमोल वाघमारे और कमांडो की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। बच्चे और अन्य लोग सुरक्षित बचाए गए।
घटना गुरुवार दोपहर की है। रोहित ने वेब सीरीज के ऑडिशन की आड़ में 10–15 साल के बच्चों को स्टूडियो में बुलाया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। पास की इमारत के लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने मौके की घेराबंदी की।
पुलिस ने बाथरूम से चुपके से प्रवेश कर पहला रास्ता बनाया और दूसरी टीम ने कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कुल मिलाकर आठ कमांडो ने करीब 35 मिनट में सभी 17 बच्चों समेत 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आरोपी ने एयर गन से पुलिस पर हमला किया और फायर भी किया।
जवाबी कार्रवाई में मुंबई पुलिस के अधिकारी अमोल वाघमारे ने ही आरोपी रोहित आर्या पर गोली चलाई। रोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां शाम 5:15 बजे उसे मृत घोषित किया गया।
पुलिस के अनुसार रोहित पुणे का रहने वाला था और वह स्टूडियो किराए पर लेकर ऑडिशन कर रहा था। आरोपित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्महत्या की जगह यह कदम उठाने की बात कही थी।
READ MORE: किंग चार्ल्स ने भाई प्रिंस एंड्रयू को महल से निकाला, छीना ‘प्रिंस’ का खिताब