Aayudh

Categories

MPPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1500 पदों पर होगी भर्ती

MPPSC

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की योजना बनाने में सुविधा मिलेगी। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 22 मार्च 2026 को प्रस्तावित है।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2026 में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 12 जुलाई, दूसरा चरण 2 अगस्त और तीसरा चरण 30 अगस्त 2026 को होगा। इस भर्ती के माध्यम से करीब 1500 पदों पर नियुक्तियां होने की संभावना है। यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। खास बात यह है कि तीन वर्षों में यह चौथी बार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी।

READ MORE: लापरवाही से मासूम हुए HIV पॉजिटिव; थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चढ़ा गया HIV वाला खून

हालांकि, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आयोग ने बताया कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है। जैसे ही कोर्ट से निर्णय आएगा, मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

MPPSC ने यह भी जानकारी दी है कि मार्च से दिसंबर 2026 के बीच 10 से 12 अन्य परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इनमें विभिन्न विभागों की भर्तियां शामिल होंगी। हर विज्ञापन में पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी।

READ MORE: मध्यप्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला: स्थायी-अस्थायी अंतर खत्म, वन विज्ञान केंद्र और सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *