Aayudh

Categories

MP Winter Session: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार लाएगी दो अहम विधेयक

MP Winter Session

MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (1 दिसंबर) से शुरू हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर स्थानीय अवकाश होने के कारण कार्यवाही नहीं होगी।

मोहन यादव सरकार इस सत्र में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। इसके साथ ही दो बड़े विधेयक सदन में रखे जाएंगे नगरपालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव से जुड़ा संशोधन और दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025।

READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा”

नगरपालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव का कानून

नए प्रस्ताव के तहत अब अध्यक्ष को जनता सीधे चुन सकेगी। साथ ही राइट टू रिकॉल की व्यवस्था भी लागू होगी, यानी जनता असंतोष होने पर अध्यक्ष को हटा भी सकेगी। यह संशोधन कैबिनेट पहले ही मंजूर कर चुकी है।

दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक में बदलाव

नए संशोधन के बाद दुकान, होटल, रेस्टोरेंट जैसी सभी व्यावसायिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य अवकाश देना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिकतम 2,500 रुपये तय किया गया है। किसी भी बदलाव की जानकारी 7 दिन के भीतर पोर्टल में अपडेट करनी होगी।

विपक्ष भी घेरने को तैयार

कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। मुख्य मुद्दे खाद की कमी, कानून-व्यवस्था, किसान और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, SIR-BLO की मौत, छिंदवाड़ा कफ सिरप मामला और सीहोर की VIT यूनिवर्सिटी का भोजन विवाद शामिल हैं।

READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *