MP Weather Update: मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएँ चल सकती हैं।
राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी कई इलाकों में लगातार बारिश दर्ज की गई। श्योपुर में 2.2 इंच, दतिया में करीब 1 इंच, जबकि ग्वालियर, रतलाम और सीधी में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। जलस्तर बढ़ने के कारण इटारसी स्थित तवा बांध के तीन गेट खोलकर 16,070 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
दूसरी ओर, राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन का तापमान 6°C बढ़कर 30.4°C हो गया, जबकि रात का तापमान 20.4°C दर्ज हुआ। इंदौर में भी दिन का तापमान 6.3°C बढ़कर 29.8°C तक पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 6 नवंबर से ठंडी हवाओं का असर तेज़ होगा और सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तर भारत की ठंडी हवाएँ मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।