Aayudh

Categories

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; भोपाल-इंदौर में 10 साल की सबसे कड़ी सर्दी, 20 जिलों में शीतलहर अलर्ट

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं सीधे प्रदेश में पहुंच रही हैं, जिससे तापमान तेजी से गिरा है। नवंबर के पहले ही हफ्ते में कई शहरों का पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

रविवार रात प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया। सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इंदौर में पारा 7.9 डिग्री और भोपाल में 8.8 डिग्री रहा। यह इंदौर में पिछले 25 साल और भोपाल में पिछले 10 साल का नवंबर का सबसे कम तापमान है।

मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रीवा, शाजापुर, उमरिया, जबलपुर, शहडोल और पन्ना शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत से आने वाली हवाओं ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है। दिन का तापमान भी 30 डिग्री से नीचे चला गया है और सुबह-शाम घना कोहरा छाने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार नवंबर में ठंड जल्दी और ज्यादा तेज है, जो पूरे महीने बनी रहेगी।

READ MORE: बेंगलुरु जेल का एक और वीडियो वायरल, कैदियों की शराब पार्टी और डांस ने मचाया हंगामा; सरकार ने दिए जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *