MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों शीतलहर से ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में सर्द हवाएं चल रही हैं। पिछले 7 दिनों से भोपाल में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है, और प्रदेश के कई अन्य शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है।
मौसम विभाग ने 15 और 16 नवंबर को कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। शहडोल में तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि सबसे ठंडा था। इंदौर में 8.2 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री, और ग्वालियर में 10.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से यह ठंडी हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही हैं। राजस्थान में बने चक्रवात ने इन हवाओं को नीचे की दिशा में बहने में मदद की है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।
हालांकि, 17 नवंबर से मौसम में हल्का सुधार होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, और अन्य जिलों में राहत मिल सकती है।
MP Weather Update
READ MORE: जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 9 की मौत और 29 घायल