Aayudh

Categories

MP Weather: एमपी में बढ़ी ठंड की मार: 13 जिलों में अलर्ट, तापमान 7 डिग्री तक गिरा; कलेक्टरों ने बदले स्कूलों का समय

MP Weather

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं एमपी तक पहुंच रही हैं। मंडला में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर शाम घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह जाती है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

ठंड के कारण कई बच्चों में खांसी-जुकाम और बुखार के मामले बढ़े हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह घर से निकलते समय बच्चे गरम कपड़े पहनें और बिना जरूरत बाहर न जाएं।

इस स्थिति को देखते हुए मंडला कलेक्टर ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सरकारी, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। यह आदेश तुरंत लागू होगा और अगले निर्देश तक जारी रहेगा। हालांकि, पहले से तय परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

अभिभावकों ने कलेक्टर के इस फैसले का स्वागत किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नवंबर के अंत तक ठंड और बढ़ेगी तथा तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

READ MORE: डीएनए रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कार में मौजूद था आतंकी डॉक्टर उमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *