MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार कुएं में गिर गई। हादसे में 4 साधुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसा टेमनी खुर्द गांव के पास बैतूल-छिंदवाड़ा स्टेट हाईवे पर हुआ।
धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले 7 साधु एक बोलेरो वाहन से बैतूल के प्रसिद्ध बालाजीपुरम धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे अचानक वाहन का पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक गहरे कुएं में जा गिरी। कुआं बिना मुंडेर का था, जिससे वाहन सीधे उसमें समा गया।
चार की मौत, तीन घायल
हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें मोहखेड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल साधुओं के नाम हैं:
- मखंजू गिरी (27 वर्ष)
- शिवपूजन गिरी (60 वर्ष)
- राकेश गिरी (32 वर्ष, वाहन चालक)
तीनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में चल रहा है।
वहीं, चार साधुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी (24 वर्ष)
- मलखान गिरी (65 वर्ष)
- राकेश गिरी (35 वर्ष)
- गुलाब गिरी (40 वर्ष)
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला
घटना की सूचना मिलते ही सांवरी पुलिस चौकी के प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शनिवार सुबह करीब 5:15 बजे चौथे शव को भी कुएं से बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भी दी गई है।