Aayudh

Categories

MP News: संबल योजना से श्रमिक परिवारों को मिलेगी राहत, सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 160 करोड़ की सहायता

MP News

MP News: असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 160 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि जारी करेंगे। यह राशि प्रदेश के 7,227 पात्र श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे भोपाल के वल्लभ भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक भी होगी, जिसमें विकास और जनकल्याण से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

READ MORE: भोपाल बना ‘अर्बन जंगल’: शहर के आसपास 30 टाइगर्स, तेंदुओं की संख्या तीन गुना बढ़ी

संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार है। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये, स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये और आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसके अलावा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपये भी प्रदान किए जाते हैं।

महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बड़ा लाभ मिलता है। महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उनकी पूरी शिक्षण फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है।

सरकार द्वारा DBT प्रणाली से राशि सीधे खातों में भेजी जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और बिचौलियों की भूमिका खत्म होती है। संबल योजना के जरिए सरकार जरूरत के समय श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहारा देने का काम कर रही है।

READ MORE: सागर में कथित लव जिहाद का मामला; प्रेम प्रसंग के विरोध पर दलित परिवार को किया आग के हवाले, दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *