MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल में सोमवार को एक बेहद दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई। अस्पताल के महिला शौचालय के कमोड में एक नवजात बच्ची का शव फंसा हुआ मिला। इस घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, एक महिला कर्मचारी जब शौचालय गई और फ्लश किया तो पानी नीचे नहीं उतरा। संदेह होने पर उसने कमोड के अंदर झांककर देखा, जहां नवजात का हाथ और सिर दिखाई दिया। यह देखकर वह घबरा गई और तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने एएनसी, पीएनसी कक्ष और लेबर रूम की जांच की, लेकिन कोई भी ऐसी महिला नहीं मिली, जिसने हाल ही में डिलीवरी की हो और बच्चा उसके साथ न हो। इसके बाद परासिया पुलिस थाने को सूचना दी गई।
READ MORE: MPPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1500 पदों पर होगी भर्ती
शाम करीब 4:30 बजे पुलिस, अस्पताल स्टाफ और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नवजात का शव कमोड के पाइप में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे उसे निकालना आसान नहीं था। काफी कोशिशों के बाद आखिर में कमोड को तोड़ना पड़ा। करीब 7 घंटे की मेहनत के बाद रात 8 बजे शव को बाहर निकाला जा सका।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी गर्भवती महिला ने अस्पताल में ही टॉयलेट में डिलीवरी की और सबूत छिपाने के लिए नवजात को फ्लश करने की कोशिश की। पुलिस अस्पताल के रजिस्टर, मरीजों की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।