Aayudh

Categories

MP में मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तारी, भाजपा ने लगाई फटकार

MP news

मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके भाई अनिल बागरी को सतना जिले से 46 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उनके बहनोई पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे।

इस मामले के राजनीतिक प्रभाव के बीच भाजपा संगठन ने मंत्री बागरी को प्रदेश कार्यालय तलब किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने करीब आधे घंटे तक उनसे चर्चा की और उन्हें फटकार लगाई। संगठन ने मंत्री से भाई की गिरफ्तारी पर विस्तार से जवाब मांगा।

READ MORE: कोलकाता में मेसी की झलक न मिलने पर भड़के फैंस, स्टेडियम में की तोड़फोड़; वीडियो वायरल

प्रतिमा बागरी ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके भाई के किसी भी कार्य से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने राजनीतिक और सरकारी कामकाज में व्यस्त हैं और परिवार के मामलों से दूर रहती हैं।

संगठन ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी घटनाएं पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह हैं और भविष्य में सतर्क रहने के निर्देश दिए। अजय जामवाल और हितानंद शर्मा ने साफ किया कि पार्टी अनुशासन और छवि सबसे ऊपर है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने संगठन को आश्वासन दिया कि वे पार्टी की छवि खराब नहीं होने देंगी और परिवार के मामलों पर विशेष ध्यान रखेंगी।

READ MORE: शिवराज की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *