Aayudh

Categories

विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज; तय होगी सरकार को घेरने की रणनीति

mp news

Mp News: मध्यप्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 7:30 बजे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निवास पर होगी। बैठक में सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे।

बैठक में प्रदेश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही किसानों की समस्याएं, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अन्य कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से विचार किया जाएगा। कांग्रेस का मानना है कि इन वर्गों की अनदेखी हो रही है और सरकार जमीनी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।

READ MORE: संबल योजना से श्रमिक परिवारों को मिलेगी राहत, सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 160 करोड़ की सहायता

विधानसभा के विशेष सत्र में ‘मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने’ के विषय पर चर्चा प्रस्तावित है। कांग्रेस इसे सरकार की उपलब्धियां गिनाने का मंच बता रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार विकास के नाम पर केवल दावे कर रही है, जबकि वास्तविक स्थिति इससे अलग है।

विधायक दल की बैठक में विशेष सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस नेता सरकार के दावों का जवाब देने के लिए तथ्य और आंकड़े जुटाएंगे। पार्टी का फोकस किसानों, बेरोजगार युवाओं और कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने पर रहेगा।

READ MORE: बड़ी सरकारी अस्पताल के ICU में चूहों का आतंक; मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। विशेष सत्र केवल एक दिन का होने के कारण कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाने की योजना बना रही है।

प्रदेश में विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। विपक्ष और सरकार दोनों ही अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं।

READ MORE: शक्ति प्रदर्शन: बीजेपी विधायक के बेटे की शादी में 70 लाख की आतिशबाजी, दिग्गजों का जमावड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *