MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में 303 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। सीएम निवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई और जरूरतों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब छात्रवृत्ति अप्रैल के बजाय अक्टूबर में ही दी जा रही है ताकि बच्चे सत्र की शुरुआत में ही किताबें और यूनिफॉर्म जैसी जरूरतें पूरी कर सकें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों की फीस भी भरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। “यह राशि विद्यार्थियों के लिए देव दीपावली से पहले की दिवाली है,” उन्होंने कहा।
डॉ. यादव ने बताया कि अब तक 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा चुके हैं और 1 करोड़ बच्चों को मुफ्त साइकिल मिल चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे तक शिक्षा की सुविधा पहुंचे और कोई भी छात्र आर्थिक वजहों से पढ़ाई से वंचित न रहे।