मध्यप्रदेश के कटनी जिले से आंगनबाड़ी व्यवस्था की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कोठी के सेहरा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटे बच्चे जमीन पर बैठकर मिड-डे मील खाते दिख रहे हैं और उनके ठीक पास बकरियां भी खाना खा रही हैं। इस दौरान केंद्र पर न तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी और न ही सहायिका।
गांव वालों का कहना है कि सेहरा टोला के लिए आंगनबाड़ी भवन पहले ही मंजूर हो चुका है, लेकिन इसका निर्माण गांव से दो से तीन किलोमीटर दूर बैगा मोहल्ले में किया जा रहा है। दूरी ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था। उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि सेहरा टोला में ही भवन बनाया जाएगा और नई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो भवन बना है और न ही व्यवस्थाओं में कोई सुधार हुआ है।
READ MORE: कंपकंपाती सर्दी की गिरफ्त में मध्य प्रदेश; 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, शहडोल सबसे ठंडा
फिलहाल केंद्र एक निजी और जर्जर मकान में संचालित हो रहा है। बच्चे जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर हैं, जहां साफ-सफाई और सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस वजह से बच्चों को पोषण आहार ठीक से नहीं मिल पा रहा, वहीं गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीण महिला प्रियंका बाई ने कहा कि आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मामले पर परियोजना अधिकारी आरती यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर सेक्टर सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया है। वे खुद गांव जाकर स्थिति का जायजा लेंगी और जल्द समाधान कराया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आंगनबाड़ी भवन गांव में ही बनाया जाए और नियमित स्टाफ की तैनाती हो।
READ MORE: ‘सीरियस मिसकंडक्ट’ नोटिस के तनाव में डॉक्टर ने किया सुसाइड अटेम्प्ट; वेंटिलेटर पर इलाज