Aayudh

MP के मंत्री विजय शाह को मिली धमकी…’तीन दिन में होगा मर्डर…’

MP

भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है।

पूर्व कांग्रेस नेता ने दी धमकी

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद मंत्री विजय शाह के समर्थक सक्रिय हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेस नेता मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया पर मंत्री विजय शाह को धमकी देते हुए लिखा, “हरसूद विधायक तेरी मौत तय है”. इस पोस्ट में मंत्री को तीन दिनों के अंदर मारने की धमकी दी गई है।

मंत्री विजय शाह के समर्थकों ने जब इस पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा तब मुकेश दरबार ने एक और धमकी दे दी। मुकेश दरबार ने कहा कि उसपर कई सारे झूठे केस लाद दिए गए हैं। अब मंत्री चाहे जितनी भी सिक्योरिटी लगा ले, मैं गोली मार दूँगा।”

MP

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी के बाद खंडवा पुलिस भी चौंकनी हो गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति मुकेश दरबार को अपनी हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसबल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। मंत्री विजय शाह के समर्थक भी बड़ी संख्या में जोगीबेड़ा स्थित उनके वेयरहाउस पर इक्कठा हुए हैं।

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ALSO READ : “तानाशाही नहीं चलेगी…”, UP के बरेली में पुलिस ने लगाए नारे

WATCH : https://youtu.be/FF2teOBX00w?si=DSRp86q10OQcvGct

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *