MP Foundation Day: मध्य प्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। इस वर्ष का थीम है ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम लाल परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का शुभारंभ करेंगे और इस मौके पर सरकार का ‘विजन 2047’ दस्तावेज़ भी जारी करेंगे। केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल विशेष अतिथि होंगे।
तीन दिन चलने वाले इस उत्सव में संस्कृति, कला और तकनीक का संगम देखने को मिलेगा। पहले दिन कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य-नाटिका, 2,000 ड्रोन का शो, जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट और आतिशबाजी होगी। दूसरे दिन लोक कलाकार और युवा प्रतिभाएं मंच सजाएंगे, साथ ही शिल्प मेला और खान-पान स्टॉल रहेंगे। तीसरे दिन 150 कलाकार ‘विक्रमादित्य महानाट्य’ पेश करेंगे और समापन गायिका स्नेहा शंकर के संगीत कार्यक्रम से होगा। यह आयोजन प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का अनोखा उत्सव बनेगा।
READ MORE: RSS पर खरगे के बयान से भड़की BJP; धर्मेंद्र प्रधान बोले– कांग्रेस की दमनकारी सोच अब भी ज़िंदा