Aayudh

Categories

MP Cold Update: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, ट्रेन-फ्लाइट्स लेट

MP Cold Update

MP Cold Update: मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र, खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग में सर्दी सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है। शहडोल जिले का कल्याणपुर और शिवपुरी सबसे ठंडे इलाकों में रहे, जहां तापमान 3.5 से 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

शहरों में तापमान की स्थिति

राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, इंदौर में 4.1 डिग्री, उज्जैन में 7.3 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री और जबलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राजगढ़, पचमढ़ी, रायसेन और मंडला जैसे जिलों में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया।

READ MORE: मध्यप्रदेश को मिल सकते हैं नए मंत्री! नए साल में कैबिनेट विस्तार के संकेत 

घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम

ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। रीवा में विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रह गई। दतिया, सागर और ग्वालियर में विजिबिलिटी 200 से 1000 मीटर के बीच दर्ज की गई। भोपाल, उज्जैन और इंदौर में भी सुबह के समय कोहरे का असर दिखा।

ट्रेन और फ्लाइट्स लेट

कोहरे के कारण दिल्ली रूट की कई ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से चली। पंजाब मेल, शताब्दी, झेलम, सचखंड और मालवा एक्सप्रेस प्रभावित रही। भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स भी 20 मिनट से 1 घंटे तक लेट हुई।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले सात दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

READ MORE: भोपाल मेट्रो का इंतजार खत्म: 20 दिसंबर को उद्घाटन, 21 से शुरू होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *