Aayudh

एमपी में हेलीकप्टर सेवा और दो पावर प्लांट को मंजूरी, 354 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के पद भी स्वीकृत; जानिए कैबिनेट के फैसले 

MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तीन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट ने प्रदेश में तीन सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने को मंजूरी दी है। यह सेवा पीपीपी मोड पर होगी और 36 से ज्यादा शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही कैबिनेट ने दो थर्मल पावर प्लांट लगाने को हरी झंडी दी है। सारणी और चचाई (अनूपपुर) में 660-660 मेगावाट के पावर प्लांट बनाए जाएंगे। इनकी कुल लागत करीब 23 हजार करोड़ रुपये होगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए 13 मेडिकल कॉलेजों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे फैकल्टी की कमी दूर होगी और इलाज की सुविधाएं बेहतर होंगी।

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान को आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया है। इसे “आदि सेवा पर्व” नाम से चलाया जाएगा।

इन फैसलों से प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

READ MORE:  23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, समर्थकों में खुशी की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *