Aayudh

Categories

एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: कफ सिरप से मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, दिग्विजय सिंह ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल

विधानसभा शीतकालीन सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार का दिन कांग्रेस के तीखे विरोध और सवालों के नाम रहा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौतों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए।

कांग्रेस नेता भेरो सिंह ने कहा कि कफ सिरप में मिलावट और खराब गुणवत्ता की वजह से कई बच्चों की जान गई, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि निगरानी कमजोर होने से ऐसी खतरनाक दवाएं बाजार में पहुंच गई, जिससे यह हादसा हुआ। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाए और सरकार को बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया।

READ MORE: संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

इसी बीच, संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मतदाता सूची के संक्षिप्त गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को SIR से कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह प्रक्रिया पहले भी लागू थी। पहले BLO घर-घर जाकर जानकारी लेता था और नागरिकों को कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ता था। यह व्यवस्था 2003 तक प्रभावी रही।

लेकिन अब SIR में बदलाव करते हुए लोगों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और नागरिकता से जुड़े प्रमाण मांगे जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सामान्य मतदाताओं के लिए परेशानी खड़ी करता है। उन्होंने सरकार से पुरानी प्रक्रिया लागू करने की मांग की, ताकि लोगों को अतिरिक्त दस्तावेज जमा न करने पड़ें।

कांग्रेस के इन मुद्दों को विपक्षी दलों से भी समर्थन मिला है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

READ MORE: हेमा मालिनी का छलका दर्द; बोली काश – आखिरी वक्त उनके साथ बिता पाती 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *