Aayudh

आचार संहिता के बीच भी आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे

मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है प्रदेश में 17 नबम्बर को वोट डाले जाएंगे और चुनावी परिणाम 3 दिसम्बर को जारी होंगे।चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।इसी बीच प्रदेश की लाडली बहनों के मन में एक सवाल लम्बे समय से चल रहा था कि चुनावी दौर में कहीं उनकी हित की लाडली बहना योजना को बंद तो नहीं कर दिया जाएगा,क्या उनके खाते में इस माह की किश्त आएगी या फिर चुनाव के कारण वह लाभ नहीं ले पाएंगी।

इस महीने भी लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे

अब यह साफ हो गया है कि इस महीने भी प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में उनकी राशी सुरक्षित पहुँच जाएगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई गई लाडली बहना स्कीम के तहत सभी गरीब महिलाओं के खाते में हर माह 1250 रुपए की राशी आ रही है।

चुनाव के बीच लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी

बतादें कि MP में चुनाव के बीच भी प्रदेश की लाडली बहनों के लिए चलाई गई योजना जारी रहेगी। इस योजना के तहत 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में राशी डाली जाएगी। इस माह की 7 तारीख को फंड को ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश की गरीब महिलाओं के खाते में इस महीने भी 1250 रुपए आएंगे।

दरअसल क्योंकि यह योजना आदर्श आचार संहिता लगने के पहले ही लागू कर दी गई थी इसलिए इसका लाभ चुनावों के बीच भी लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा।पर देखना यह है कि दिसम्बर माह की किश्त शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहनों के खाते में पहुँच पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें- क्या कांग्रेस पार्टी सपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी को भी दे रही धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *