Aayudh

National Games में MP को मिले 51 पदक , CM मोहन यादव ने दी बधाई

38th national games organised in uttrakhand

भोपाल। उत्तराखंड के देहरादून और रुद्रपुर में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि 28 जनवरी से शुरू हुआ नेशनल गेम्स 14 फ़रवरी तक चलेगा। अभी तक मध्य प्रदेश के खिलड़ियों ने 51 पदक अपने नाम किए हैं। 51 पदकों के साथ एमपी चौथे स्थान पर बना हुआ है।

सीएम मोहन यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश ने अर्धशतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह बच्चों के टैलेंट के साथ ही हमारी व्यवस्थाओं और कुशल प्रशिक्षण की भी परीक्षा थी।

मध्य प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है – सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश को अब तक 20 गोल्ड, 13 रजत और 18 कांस्य पदक मिले हैं। यह देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने का सिलसिला जारी है।

सीएम ने कहा कि हॉकी में हमारी महिला खिलाडियों ने पश्चिम बंगाल जैसी सशक्त टीम को हराकर कमाल कर दिया है। आपको बता दें कि भोपाल प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षित दीक्षा ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है।

राज्यों की सूची में चौथा स्थान

उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। राज्यों की सूची में कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा टॉप 3 में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *