प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को बैठक हुई। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन युद्ध पर निष्पक्ष नहीं रह सकता और शांति के पक्ष में है। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष के जल्द समाप्त होने जरूरी है और बताया कि भारत हर शांति प्रयास का समर्थन करता है।
#WATCH | In his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "Whenever I had an interaction with the world leaders, in detailed discussions, I always said that India is not neutral. India has a side and that side is of peace. We support all efforts for… pic.twitter.com/mYwZQC3Pk6
— ANI (@ANI) December 5, 2025
पुतिन ने भी कहा कि रूस शांतिपूर्ण समाधान के लिए काम कर रहा है और भारत के योगदान की सराहना की। दोनों नेताओं ने ट्रेड, डिफेंस और तकनीकी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। इस साल की 23वीं भारत-रूस समिट में 25 से ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
READ MORE: राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुतिन का स्वागत, राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
मोदी ने पुतिन की पहली भारत यात्रा (2000) का जिक्र करते हुए कहा कि तब से भारत-रूस संबंध मजबूत हुए हैं। उन्होंने विश्वास और शांति को विश्व कल्याण के लिए जरूरी बताया। पुतिन ने भी भारत-रूस के गहरे और भरोसेमंद रिश्तों पर जोर दिया।
#WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, "Over the past years, you have done a great deal of work to develop our relationship…We open additional areas for cooperation, including hi-tech aircraft, space exploration and artificial… pic.twitter.com/OH5WuWVgP2
— ANI (@ANI) December 5, 2025
रूस का यह दौरा दोनों देशों के आर्थिक, रक्षा और तकनीकी सहयोग के महत्व को दर्शाता है। बैठक में दुनिया में शांति कायम रखने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने पर जोर दिया गया।
READ MORE: Dhurandhar Review: रणवीर सिंह की कमाल की एक्टिंग, लेकिन लंबी रनटाइम ने दर्शकों को किया बोर