मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश से सपा को 5 सीट देने वाली थी. लेकिन कांग्रेस से धोखा खाने के बाद अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस विवाद के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए थे.
कमलनाथ से अखिलेश की नाराजगी साफ-साफ दिखाई दे रही है. अखिलेश यादव मध्यप्रदेश के बुधनी क्षेत्र से मिर्ची बाबा को टिकट देने वाले है. मध्यप्रदेश में बुधनी को सबसे हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से लगातार 5 बार विधायक रह चुके है. खास बात यह है कि इस बार बुधनी का चुनाव सबसे रोमांचक होने वाला है.
शिवराज को बुधनी से टक्कर देने के लिए सपा ने मैदान में मिर्ची बाबा को उतारा है. हमें जानकारी मिली है कि इस बार मिर्ची बाबा भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशि टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद अब बुधनी का चुनाव और रोमांचक हो गया है. देखना यह है कि इस बार बुधनी का चुनाव कौन जीतता है. क्या इस बार शिवराज सिंह चौहान बधुनी से जीत पाएंगे?
ये भी पढ़े- एमपी में कांग्रेस ने बदले 4 उम्मीदवार,जानें किन किन सीटों पर किया बदलाव