Aayudh

Categories

मिर्ची बाबा साड़िया बांट कर मांग रहे हैं महिलाओं से वोट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल 4 दिन का ही समय बचा हुआ है जिसके कारण प्रदेश भर में चुनावी प्रचार में लगे नेताओं ने रात दिन एक कर दिए हैं। इसी बीच जनता को साधने के लिए नेता कहीं पैसे बांट रहे हैं कहीं दारू तो कहीं महिलाओं के लिए साड़ियाँ। ऐसै ही एक मामला सामने आया है प्रदेश की हॉट सीट बुधनी से। बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ खड़े हुए सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं को ज़बरदस्ती साड़ियाँ बांटते दिखाई दे रहे है।

मिर्ची बाबा का साड़ी बांटते वीडियो हुआ वायरल

दरअसल जब मिर्ची बाबा जनता से वोट मांगते हुए महिलाओं के पास पहुंचे तो उन्होंने महिलाओं को साड़ियाँ बांटी। इस दौरान जब एक महिला ने साड़ी लेने से मना कर दिया तो बाबा ने कहा कि आप मेरी बहन हो आप बताओं त्यौहार पर आप भाई मानती हो की नहीं, इसलिए नहीं की आप मुझे वोट देना बल्कि एक संत आपके द्वार पर आया है तो हाथ जोडकर ले लीजिए।

वायरल वीडियो में मिर्ची बाबा महिलाओं को कहते नज़र आ रहे हैं कि गौ माता की रक्षा के लिए कुछ नहीं है ,युवाओं के पास रोजगार नहीं और संत जो भी करेगा आप के लिए करेगा।

यह भी पढ़ें- महिलाओं ने कर दी कांग्रेस नेता की चप्पलों से पिटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *