Chhath Mahaparva: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नहाय-खाय से शुरू होने वाला यह चार दिवसीय पर्व सूर्यदेव की उपासना, आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है। छठ के घाटों पर दिखाई देने वाले दृश्य पारिवारिक और सामाजिक एकता की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि आज यह पर्व न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में संस्कृति के महाउत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा, “मेरी कामना है कि छठी मइया सभी को भरपूर आशीर्वाद दें।” उन्होंने लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने और बिहार के कई कलाकारों ने अपने गीतों से छठ के उत्सव को विशेष भाव से जोड़ा है। मोदी ने कहा कि छठ पूजा में भक्ति, प्रकृति और उपासना का सुंदर संगम दिखाई देता है।
READ MORE: गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में जीत चाहिए; तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज